Spread the love
ब्रेकिंग न्यूज़ | रेलवे सेवाओं का संचालन आंशिक तौर पर शुरू | Railway services will be partially restored
रेलवे मंत्री श्री प्यूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 12/05/20 से रेलवे की सेवाओं का संचालन आंशिक तौर पर शुरू किया जायेगा | कुछ मत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत है
- 12 मई से रेलवे आंशिक तौर बहाल करेगा संचालन.
- सिर्फ IRCTC से हो सकेगी बुकिंग
- 11/05/20 को शाम 4 बजे से से बुकिंग सेवा होगी आरम्भ
- शुरुवात में चलाई जाएँगी 15 जोड़ी ट्रेनें
- सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी
- ट्रेनों में करना होगा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन
- रेलवे टिकट काउंटर रहेंगे बंद, सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग ही हो सकेगी.
- स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग करना और मास्क लगाना होगा अनिवार्य
- दिल्ली से मुंबई, अहमदाबाद, बंगलोरे, चेन्नई, रांची, जम्मू, सिकन्दराबाद, बिलासपुर, पटना, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ़, हावड़ा, अगरतला, त्रिवंतपुरम, मडगाव, सिकंदराबाद के लिए चलेंगी ट्रेनें.