टिकटोक से रुपए कैसे कमाए | Tiktok se Rupye Kaise Kamaye

Spread the love

Tiktok se rupye kaise kamaye | टिक-टोक एक लघु विडिओ शेयरिंग ऍप है. दुनिया भर में लाखो लोग रोजाना अनलिमिटेड वीडियो टिकटोक के जरिए शेयर करते है. क्या आप जानते है कि टिकटोक सिर्फ मनोरंजन का ही साधन नहीं है बल्कि कमाई का भी एक बहुत अच्छा जरिया है. साल 2017 में एंड्राइड और IOS ऍप पर लांच होने के बाद इस प्लेटफॉर्म ने भारी लोकप्रियता हासिल की है.

(How to make money on tiktok in hindi ) ये कहना अतिशियोक्ति नहीं होगी की टिकटोक शार्ट वीडियोस के लिए दुनिया के सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म है. टिकटोक अपने इजी टू यूज़ इंटरफ़ेस की वजह से और साथ ही बहुत ज्यादा स्मार्टफोन फ्रैंडली हो पाने की वजह से इस लेबल तक पहुंच पाया है.
मार्च 2020 तक ऑलमोस्ट 1.5 बिलियन डाउनलोड और लगभग 800 मिलियन डेली एक्टिव यूजर होने की वजह से टिकटोक ऍप स्टोर में टॉप पर आ गया है.

टिकटोक से रुपए कमाने के 5 प्रभावी तरीके

| 5 ways to make money from tiktok

Tiktok se kaise kamaye | टिकटोक में ऐसे बहुत से यूजर है जिनके करोड़ों फॉलोवर्स है. ऐसे यूजर इन्फ्लुएंसर की तरह काम करते है. आजकल अब समय बहुत बदल गया है. नई जेनेरशन मनोरंजन और इनफार्मेशन के पारम्परिक साधनो जैसे टीवी और अख़बार आदि में कम समय बिता रही है. ये समय मनोरंजन और इनफार्मेशन की दुनिया के लिए एक पैराडाइम शिफ्ट का है. लोग टीवी कम देखने लगे है. टीवी में आने वाले शो अब मोबाइल में इंटरनेट पर उपलब्ध है. जब पब्लिक खासकर युवा अपना फोकस शिफ्ट करता है तो एडवरटाइजिंग की दुनिया को भी साथ चलना पड़ता है. (Tiktok se kaise kamaye )

how to make money from tiktok

टिकटोक आज दुनिया भर में मोबाइल के जरिये मनोरंजन ओर इनफार्मेशन का प्रमुख साधन बन चुका है. दुनिया भर के युवा टिकटोक पर अपना बहुत सारा समय व्यतीत करते है. इनमे से बहुत से लोग क्रिएटर है और बहुत से लोग डाटा कंज्यूमर. टिकटोक ने दुनिया भर के बड़े- बड़े ब्रांड्स को एडवरटाइजिंग के लिए अपनी और आकर्षित किया है. ऐसे में टिकटोक क्रिएटर यूजर के लिए अर्निंग का साधन भी बनता जा है. आइए जनतने है कि टिक टोक यूजर कैसे पैसे कमा सकते है. (How to make money on tiktok in hindi )

हालाँकि टिक टोक प्लेटफॉर्म का यूजर के लिए अभी तक कोई डायरेक्ट मॉनीटाइज़शन पालिसी नहीं है, जैसा कि यूट्यूब में होता है. बाबजूद इसके टिक टोक यूजर के लिए के जरिये टिकटोक से कमाई के बहुत से साधन उपलब्ध है. (How to make money on tiktok in hindi ) . मसलन सस्पोंसरशिप, एफिलिएट, प्रोडक्ट सेलिंग, ऑनलाइन और इ-कॉमर्स इत्यादि तरीको से भी अर्निंग कर सकते है.

1.सस्पोंसरशिप के जरिये  (Tiktok se paise kaise kamaye)

ज्यादातर टिकटोकर सस्पोंसरशिप के जरिये पैसा कमाते है. मगर इसके लिए आपके पास अच्छा- खासी फोल्लोविंग होनी जरुरी है. अगर आपके पास फोल्लोवेर काफी है तो बड़े-बड़े ब्रांड्स आपको अप्रोच करेंगे कि आप उनके प्रोडक्ट को अपने वीडियो के जरिये प्रमोट करो और इसके बदले आपको मोटी कमाई के चांस बनते है.

2. प्रोडक्ट सेलिंग के जरिये (Product selling Tiktok Earning)

– आप के पास अगर अच्छी फैन फोल्लोविंग है तो, प्रोडक्ट सेल्ल भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मगर इसके लिए आपको अपने कंटेंट के जरिये अपनी फेस वैल्यू बढ़नी होगी, मतलब आपको अपने फोल्लोवेर्स के बीच ट्रस्ट बिल्ड करना होगा ताकि आप उनके बाइंग डिसीजन को प्रभावित कर सके . साथ ही जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते है उसके हिसाब से आपके कंटेंट कि ओरिएन्टेशन होनी चहिये.
प्रोडक्ट सेलिंग के लिए आपके एक वेब पेज बनवा सकते है. आप चाहे तो पेमेंट के लिए पेमेंट-गेटवे भी अपने वेब पेज में इंटिग्रेटे करवा ले. यदि आपके पास वेब पेज नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने फॉलोवर्स को अपना व्हाटप्प नंबर देकर भी डील कर सकते है. ये वाकई बहुत सिंपल है, आप कोई फनी वीडियो बनाते है और वीडियो के अंत में अपने प्रोडक्ट और कांटेक्ट डिटेल्स के बारे में भी बता देते है. इस तरह आप प्रोडक्ट सेल्ल करके भी टिकटोक से रुपए कमा सकते है. (How to make money on tiktok in hindi )

tiktok se kamai

3. एफिलिएट मार्कटिंग के जरिये (Tiktok pe affiliate marketing kaise kare)

अगर आप एक अच्छे इन्फुलांसर है और आपकी फैन फोलोविंग भी अच्छी-खासी है तो एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कि अमेज़न एफिलिएट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. हालाँकि टिकटोक में आप यूट्यूब कि तरह लिंक तो नहीं दे सकते मगर आप एक लैंडिंग पेज के बारे में अपने फॉलोवर्स को बता सकते है. उस लैंडिंग पेज का नाम अपने बायो में दे सकते है. (How to make money on tiktok in hindi )

ऐसा करने से फॉलोवर्स आप के वीडियो में दिए हुवे इंटेंट से इन्फुलेन्स होकर आपसे फेसबुक, गूगल, यूट्यूब या फिर डायरेक्ट आपके लैंडिंग पेज के जरिये जुड़ सकता है. इस तरह आप अपने फैन को उस जगह तक पहुंचा देते है, जहा पर प्रोडक्ट सेल्ल करने के लिए एफिलिएट लिंक्स दिए गए है. साथ ही आप अपने कंटेंट के जरिये भी अपने एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए रिकमंडेशन दे सकते है. इस तरह आप अपने फॉलोवर्स को एक लॉयल कस्टमर में बदल सकते है.

4. टिकटोक अकाउंट को सेल करना ( Selling Tiktok Account)

टिकटोक अकाउंट सेल करना भी टिकटोक से रुपए बनाने का एक बहुत पॉपुलर तरीका है . अगर आप क्रिएटिव है तो ये काम आप अच्छे से कर सकते है. करना ये है कि आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना है जिसकी मार्किट में डिमांड हो. उस नीस के अराउंड आपको कुछ मनोरंजक और वायरल होने लाइक वीडियो बनाना होगा.(How to make money on tiktok in hindi )

इससे होगा ये कि उस नीस को पसंद करने वाले ज्यादातर लोग आपके फॉलोवर होंगे, और वो नीस से सम्बंधित प्रोडक्ट्स के लिए आइडियल कस्टमर भी होंगे. जब आपका प्रोफाइल एक निश्चित लेबल तक पहुंच जाता है तो आप उसे उस नीस से सम्बंधित किसी कंपनी को बेच सकते है. ये भी एक मोटी कमाई का रास्ता है.

5. अपने फॉलोवर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब में लाना (Social media )

अगर आपके पास अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है तो ये वाकई बहुत कारगर तरीका है. आप अपने फॉलोवर्स को आपका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते है. साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्रम में भी अपने फॉलोवर्स को डाइवर्ट करवा सकते है. और इन प्लैटफॉर्म्स से भी अनेक तरह से कमाई की जा सकती है.



हिन्दीवाल के अन्य ज्ञानवर्धक लेख

नीम करोली बाबा मंदिर कैंची धाम (KAINCHI DHAM ASHRAM)
स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय (SWAMI VIVEKANANDA IN HINDI)
मुनस्यारी (दर्शनीय स्थल) (MUNSIYARI)


Also Read

बच्चों का नाम रखते वक्त सावधानियां | How to name a child
विनय चालीसा | Neem Karoli Baba Vinay Chalisa | Arti in Hindi
Sachi khusi kese mile | सच्ची खुसी कैसे मिलती है | How to get real Happiness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *