अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई की होम डिलीवरी शुरू
Bal Mtiahi Online | Home Delivery From Almora
Bal Mithai Online | बाल मिठाई का नाम सुनते ही बहुत से लोग के मुँह में पानी आ जाता है। अल्मोड़ा मिठाई अल्मोड़ा में रहने वाले एक उद्यमी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्द मिठाई को देश में हर कोने में डिलीवर करने के संकल्प के साथ शुरू किया था। परन्तु अल्मोड़ा मिठाई अब तक न सिर्फ देश भर में बल्कि देश से बाहर जैसे कि अमेरिका, कनाडा और दुबई इत्यादि में भी इस प्रसिद्द एवं ऐतिहासिक बाल मिठाई एवं चॉकलेट को डिलीवर कर चुके हैं
बाल मिठाई ऑनलाइन कैसे मंगायें | How to order Bal mithai online
उत्तराखंड के एक पहाड़ी जिले अल्मोड़ा की दुनिया भर में प्रसिद्द बाल मिठाई अब आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है
जी हाँ, अब almoramithai अल्मोड़ा की प्रसिद्द बाल मिठाई एवं चॉकलेट बर्फी आपके घर तक डिलीवर कर रहा हैं।
आप अल्मोड़ा मिठाई की वेबसाइट में जाकर डायरेक्ट ऑनलाइन आर्डर प्लेस कर सकते है।
शुद्ध पहाड़ी दूध के खोये से बनी बाल मिठाई एवं चॉकलेट की दुनिया भर में खूब मांग है। लोग अल्मोड़ा की बाल मिठाई को मिठाइयों का राजा भी कहते है।
बाल मिठाई वैसे तो उत्तराखंड की पहाड़ी इलाकों में आपको हर जगह मिल जाएगी , परन्तु पूरी दुनिया में प्रसिद्द अल्मोड़ा की बाल मिठाई की बात ही कुछ और है। अल्मोड़ा को बाल मिठाई का शहर माना जाता है, देश-विदेश से जो भी लोग यहाँ घूमने आते है वो यहाँ की चॉकलेट बर्फी और बाल मिठाई का आनंद लेना नहीं भूलते साथ ही अपने घरों के लिए भी पैक कर ले जाते है।