Baleshwar Temple Tour Guide and History | उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में स्थित बालेश्वर मंदिर टनकपुर से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. समुद्र तल से 16070 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. चंपावत बस स्टेशन से बालेश्वर मंदिर की दूरी लगभग 100 मीटर है.
बालेश्वर मंदिर लगभग 200 वर्ग मीटर पर फैला हुआ है. बालेश्वर मंदिर मैं 10 से 15 छोटे छोटे मंदिरों का निर्माण किया गया है और इनमें से दो मुख्य मंदिर हैं जिनमें से एक रक्तेश्वर और दूसरा मंदिर चंपावती-दुर्गा को समर्पित है.
बालेश्वर मंदिर का इतिहास | History of Baleshwar Temple in Hindi
भगवान् शिव को समर्पित चम्पावत के बालेश्वर मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी के मध्य चंद्र-वंश के राजाओं द्वारा किया गया था. बालेश्वर मंदिर की दीवारों पर अलग-अलग प्रकार की मूर्तियां उकेरी गई है तथा देवी देवताओं एवं मानव मुद्राओं आदि को दर्शाया गया है. इस मंदिर समूह में 6 -7 शिवलिंग है वही मुख्य शिवलिंग स्फुटिक का है.
बालेश्वर मंदिर की खास बातें | Baleshwar Mandir Champawat
- बालेश्वर मंदिर का निर्माण चंदवश के शासन काल में हुवा था.
- मंदिर की दीवारों में उकेरी गई आकृतियाँ स्थापत्य कला की बेजोड़ मिशाल है.
- मंदिर चम्पावत बाजार में ही स्थित है.
- मंदिर प्रांगण में मुख्य मंदिर के अलावा छोटे-बड़े मंदिर मौजूद है.
- मुख्य तौर पर यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
- महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में मेले का आयोजन होता है एवं पूजा अर्चना होती है.
बालेश्वर मंदिर का निर्माण बड़े-बड़े पत्थरों से और उन पत्थरों में अनेक प्रकार की मुद्राएं देवी देवताओं की सुंदर सी मूर्तियां मानव की मुद्राएं उन पत्थरों पर दर्शाई गई है.
बालेश्वर मंदिर की खूबसूरती उस पर बने नक्काशी से है. और यह खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. जो भी यहां दर्शन करने आता है मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई नक्कासी एवं मंदिर की ख़ूबसूरती देख कर जरूर खुश होता है.
कैसे पहुंचे बालेश्वर मंदिर | How to Plan a Tour to Champawat
बालेश्वर मंदिर चम्पावत पहुंचने के लिए आपको चम्पावत पहुंचना होता है, आप टनकपुर होते हुवे चम्पावत पहुंच सकते है.रेल मार्ग से आ रहे है तो नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर है. टनकपुर से आप सरकारी बस, टेक्सी या फिर अपने वाहन से रोड के रस्ते चम्पावत पहुंच सकते हैं.
हवाई मार्ग नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर मैं स्थित है, जो चंपावत से लगभग 167 किलोमीटर दूर है पंतनगर से बस, टैक्सी या फिर निजी वाहन से यात्रा कर सकते हैं.
Article By Laxmi Garkoti HindiWall