कोरोना पर हिंदी स्लोगन | Hindi Slogan on corona | corona par nare
corona hindi slogan | कोरोना काल में जहा आम इंसान का जीवन और जीवनचर्या बदल चुकी है वही कुछ लोगों के लिए ये एक खतरनाक भिभीषिका के रूप में कार्य कर रहा है.
ऐसे में हिन्दीवाल में कोरोना से रिलेटेड जरुरी जानकारी आपको मिलती रहेगी. आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको कुछ बहुत ही यूनीक नारे या हिंदी कोरोना स्लोगन आपके लिए लेकर आये है. जो निम्नवत है.
कोरोना पर हिंदी स्लोगन/नारे | Slogan on corona in hindi
कोरोना से बचना है तो दूर ही रहना है.
घर पर रहोगे तो कोरोना से बचोगे
घर पर रहें सुरक्षित रहें
कोरोना का रोना है, बस खाना पीना और सोना है
घर में रहेंगे तो सुरक्षित है- जो गए बाहर तो खैर नहीं
कोरोना को हराना है, हाथ धोके के खाना है
कोरोना जरूर जायेगा. अगर तू बाहर नहीं आएगा.
कृपया बाहर मत निकलें कोरोना घात लगाकर बैठा है.
हमेशा हाथ धोना नहीं फटकेगा कोरोना
मास्क लगाएगा जब इंसान कोरोना हो जायेगा परेशान
बाहर मत जाओ… देश बचाओ