Corona Par Kavita | कोरोना पर कविता हिंदी में

Spread the love

Corona Virus Par Hindi Kavita

 कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया!

corona par kavita

 

 (Covid -19 par kavita)

Corona par kavita

कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया …,

जिंदगी की दौड़ में थोड़ा रुकना सिखा दिया,

कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..! (poem on corona in hindi)

……..

वक़्त मिलेगा कभी..तो फिर करेंगे कहते थे ,

तूने हमारे टाले हुए वादों को हमसे मिला दिया..

दिनरात के शोरगुल को..अन्दर का खालीपन दिखा दिया,

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा..!!

……..

जिंदगी की अहमियत हो या मौत की सच्चाई..

अभिमानी का शीश हो या हो चतुर की चतुराई,

ज्ञानियों का ज्ञान हो या फिर मुर्खता आकर खड़ी..धनपतियों का धान्य हो या गरीबी सिर पे पड़ी,

सब है समान सम्मुख प्रकृति के लिए, तूने बता दिया..

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!!

……..

corona par hindi kavita

ये जो तुझ से लड़ रहे सीना ताने अड़ रहे..

अपने कर्म के खातिर प्रतिपल आगे जो बढ़ रहे,

देश को बचाने को सब कुछ है जो कर रहे..

वक़्त आने पर देशभक्ति का भाव जो जगा   दिया..

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!!

covid 19 par kavita

corona par kavita 

जरुरत उतनी नहीं जितनी इच्छायें भरी…

थोड़ा अपना हो ख्याल दूसरे का आये कभी,

जाने कौन किस हाल जी रहा…किस को कितना मिल रहा, इस घडी वक़्त ने इंसान को बेबस बना दिया..

गरीब की खाली जेब को फिर से भारी बना दिया,

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!!

……..

हाथ धोना ..दूर रहना ..

सब्र रख ..इंतज़ार करना,

आशा के नवदीप जला यूँ..हर एक पल को रोशन करना, एक नवसंचरण को भरकर ..फिर नया मुकाम दे दिया..

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!! (covid -19 par kavita)

……..

साफ़ हवा ..नदियां सुन्दर ..नीला अम्बर ..ये पक्षियों का चहचहाना..,

चांदनी रात में रोशनी बिखेर ..तारो का यूँ टिमटिमाना.., इंसान ने कितना बिगाड़ा खेल यहां..जो तूने फिर से बना दिया,

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!! (hindi poem on corona)

……..

जब हुए कैद खुद घर केअंदर.., अब जाना जब बेचैन हुए क्यों सदियों तक पशु-पक्षी को …

तूने था क्यों कैद किया..

हर प्राणी की स्वतंत्रता का न्याय बताकर ….दुनिया को है हिला दिया…!

हाँ कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया..!!

 


corona par kavita

 

हिन्दीवाल के लिए ये कविता (Corona par kavita) “कोरोना तूने बहुत कुछ सिखा दिया” की लेखिका का नाम विद्या मेहरा है वो अल्मोड़ा (उत्तराखंड) में रहती है. लेखिका विद्या मेहरा जी भौतिक विज्ञान में परास्नातक हैं!  वर्तमान में देहरादून में असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिक विज्ञान) के पद पर कार्यरत हैं!

 


हिन्दीवाल के अन्य बेहतरीन लेख

प्रेरणादायक अनमोल वचन और सुविचार | INSPIRATIONAL THOUGHTS IN HINDI (SUVICHAR)
जल संरक्षण पर नारे | Slogans and Quotes on Save Water in Hidni
स्वामी विवेकानंद के महत्वपूर्ण विचार (Swami Vivekananda Quotes In Hindi)
Sachi khusi kese mile | सच्ची खुसी कैसे मिलती है | How to get real Happiness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *