माँ मुझे आपकी बेटी होने का गर्व है
Happy Mother’s Day Ma
आपकी बेटी आपको हैप्पी मदर्स डे कहने के लिए परेशान थी माँ
कि कोई कविता लिख रहा है कोई कुछ और कर रहा है ….
वो भी लिखना चाहती है आपके लिए एक कविता..
ताकि दिल से निकले शब्दों से कह सके आपको “हैप्पी मदर्स डे”…
मगर उसे शब्दों का जाल बुनना नहीं आता माँ
इसलिए वो अकेले आँखों में आंसू लिए फिर रही थी
रो रही थी एक मासूम बेटी की तरह….
“वो आपसे कही ज्यादा प्यार करती है कि
जितना कोई और नहीं कर सकता किसी को भी इस जहाँ में”
मैं कविता लिख लेता हूँ…मगर उसे नहीं आता कविता लिखना
मगर सच में बहुत सच और मासूम है माँ आपकी बिटिया…
उसे बोलना भी नहीं आता …मगर उसके दिल में आपके लिए प्यार का समंदर है माँ
इन शब्दों के अलावा भी बहुत कुछ है बहुत ही कुछ उसके दिल के अंदर छुपा
मगर मेरे पास भी शब्दों का अकाल है कि मैं कह नहीं सकता..
और है मुझे पता ही कितना होगा
मगर फिर भी उसकी तरफ से… ये टेड़ी-मेड़ी चंद पंक्तियाँ आपके लिए थी माँ
कि स्वीकार करना आप उसका कहा हुवा हैप्पी मदर्स डे
हैप्पी मदर्स डे माँ ……
हिन्दीवाल के लिए ये कविता “हैप्पी मदर्स डे माँ ” के लेखक का नाम रोहित गड़कोटी है. अल्मोड़ा (उत्तराखंड) में रहते है. हिन्दीवाल ब्लॉग में संपादन का कार्य भी करते है.
Heart touching lines😍…Moms are great…
Heart touching lines ♥️