हम मिलेंगे
Hindi kavita hum milenge
Hindi kavita hum milenge |
प्यार….. शायद प्यार नही करती मैं तुम्हे क्योंकि
प्यार को एक दिन कह देना होता है अलविदा।
प्यार दुनिया की रूढ़ियों को पार नहीं कर पाता, उसे छिप जाना होता है अमावस्या के चांद की तरह।
प्यार उस सूरज की तरह मजबूत नहीं होता ,जो हर बाधा पार करके चमकता है बेबाकी से।
प्यार तो शायद होता है उस सूखे पत्ते की तरह ,जो पेड़ से गिरने के बाद खो देता है अपना अस्तित्व और बेरहमी से कुचल दिया जाता है ।
पर हमारे बीच का रिश्ता तो रूह से जुड़ा है ,जो प्यार की हदों से अलहदा है।
अपने अपने रास्तों पर चलते रहने पर भी, हम मिलेंगे, हिमालय के उस सबसे हरे बुग्याल के आखिरी छोर पर
जहां पर कर सकेंगे वो बातें जो हमने कभी नहीं की,
और मुझे यकीन है ,वो बातें प्यार की नही होंगी ।
हम मिलेंगे
Hindi kavita hum milenge | हिन्दीवाल के लिए ये रचना “हम मिलेंगे” ज्योति भट्ट ने हमें भेजी है | ज्योति भट्ट अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की रहने वाली हैं । पेशे से अधिवक्ता हैं। आकाशवाणी अल्मोड़ा में कम्पेयर के तौर पर कार्यरत हैं । कहानी, कविताएं लेखन में रुचि रखती हैं ।
How can I send my poems in this website?
You can mail us at rklxlx@gmail.com