Jageshwar Mandir | जागेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग महादेव । इतिहास एवं टूर गाइड। दूरी और प्रमुख जगहें

Spread the love

Jageshwar Mandir in Hindi | Jageshwar Temple | जागेश्वर धाम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जागेश्वर धाम उत्तराखंड का सबसे बड़ा मंदिर है. देवदार के जंगलों के बीच बसे हुवे इस खूबसूरत मंदिर को उत्तराखंड का पांचवा धाम भी माना जाता है.

अल्मोड़ा से जागेश्वर जाते हुए बीच में चितई मंदिर (Chitai golu devta mandir Almora) भी पड़ता है. यह धाम अल्मोड़- पिथौरागढ़ हाईवे से 9 किलोमीटर अंदर की ओर है. जागेश्वर में लगभग 250 छोटे-बड़े  मंदिर है  और तीन से चार मुख्य मंदिर है. बड़े -बड़े एक नक्कासीदार पत्थरों से बनाये गए जागेश्वर धाम के सारे मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना भी पेश करते है.

जागेश्वर धाम  (Jageshwar Temple )12 ज्योत्रिलिंगों में से एक है, साथ ही यह माना जाता है कि यह पहला ऐसा मंदिर है जहां लिंग के रूप में पूजन की परंपरा सबसे पहले आरंभ की गई थी.

जागेश्वर मन्दिर का इतिहास |  Jgeshwar Temple History  in Hindi

jageshwar temple history in hindi | Jageshwar mandir ka ithaas | जागेश्वर धाम का निर्माण गुप्त वंस के सम्राटों के काल में हुआ था. आठवीं और दसवीं शताब्दी में निर्मित जागेश्वर धाम मैं मुख्य मंदिर का निर्माण कत्यूरी राजा ने करवाया था. इस मंदिर का निर्माण तीन कालों में बांटा गया पहला काल कत्यूरी कॉल काल दूसरा उत्तर कत्यूरी काल एवं चंद्र काल,इन तीनों ही कालों के दौरान मंदिर का निर्माण जारी रहा और किया भी गया.  बाकी जो छोटे-छोटे जो मंदिर  हैं उन्हें बाद में बनाया गया है.|

जागेश्वर धाम की महिमा | Jgeshwar Jyotiriling Dham Ki Mahima

जागेश्वर धाम में एक कुंड, है कुंड के अंदर थोड़ा सा पानी और कमल के फूल खिले रहते हैं. यह माना जाता है कि कुंड की तरफ पीठ लगाकर रुपया फेंका जाए और कमल के पत्तों के ऊपर अटक जाए तो उसकी मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है. और यह भी कहा गया है श्री राम के पुत्र लव कुश ने यहां आकर यज्ञ का आयोजन किया था. | jageshwar dham ki mahima

दूरी संपर्क और पहुंचने के साधन | Jgeshwar Dham Distance and Contact

हवाई मार्ग  (Jageshwar jyotirling by air) -जागेश्वर धाम अल्मोड़ा आने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर है. पंतनगर हवाई अड्डा मुख्य शहर हल्द्वानी से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है आप यह दूरी बस या टैक्सी से तय कर सकते हैं

रेल मार्ग (Jageshwar Dham By Train ) -नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है यहां से अल्मोड़ा के लिए बस और टैक्सी की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहती है .

सड़क मार्ग (Jageshwar mandir by road) – सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम अल्मोड़ा के दर्शन करना बहुत ही आसान है आप हल्द्वानी, भीमताल, गरम पानी या फिर नैनीताल होते हुए भी अल्मोड़ा के रास्ते चितई से होते हुए जागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं.

jageshwar mandir in hindi | अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। चुकि यह मंदिर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में पड़ता है इसलिए पिथौरागढ़ को जाने वाली सरकारी बस या फिर KMOU की बस से आप ये सफर तय कर सकते है। इसके अलावा अल्मोड़ा के धारानौला से जागेश्वर (Jageshwar Jyotirling Dham ) के लिए आपको टेक्सी भी मिल जाएगी। आप निजी वहां से ये दूरी तय कर सकते है.

यदि आप पिथौरागढ़ जाने वाली किसी भी बस या टेक्सी के जरिये अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम जा रहें है तो ये वाहन आपको अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ रोड में उतार देते है। इस जगह से भी जागेश्वर धाम (Main Jageshwar mandir )लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर होगा।

अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ कर रहें है तो पहले पता कर लें कि आगे की यात्रा के लिए क्या संभावना है।

दिल्ली से जागेश्वर धाम अल्मोड़ा कैसे जाएं दूरी और साधन | Delhi to Jageshwar Mandir

दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 380 किलोमीटर है. फिर अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम की दूरी 34 किलोमीटर है. दिल्ली से जागेश्वर धाम आने के लिए आप अल्मोड़ा के लिए डायरेक्ट बस ले सकते हैं दिल्ली  के आनंद विहार बस स्टेशन या फिर कश्मीरी गेट बस इस बस स्टेशन से बस से आ सकते हैं. बस की टिकट के लिए आप Redbus साइट विजिट कर सकते हैं या फिर Makemytrip जैसी वेबसाइट के जरिए भी आप अपना ट्रिप का टिकट ले सकते हैं. या फिर दिल्ली से रेल की व्यवस्था काठगोदाम-हल्द्वानी तक है हल्द्वानी से आप अपनी टैक्सी या फिर बस से जागेश्वर धाम (Jageshwar Mandir Almora) पहुंच सकते हैं. वहीं यदि आप बाहर आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर में है | jageshwar dham jyotirling

जागेश्वर ज्योत्रिलिंग के आस-पास होटल | Hotels Nearby Jageshwar Jyotiriling Mandir

जागेश्वर धाम अल्मोड़ा शहर से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप जागेश्वर धाम आई हैं तो आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है आपको जागेश्वर (Jageshwar Mandir) के आसपास ही Hotels, Resorts एवं Homestey काफी है इसलिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं इसलिए आप होटल्स रूम की एडवांस बुकिंग ऑनलाइन (online hotel booking) कर सकते हैं ताकि आपको नाइट स्टे करने के लिए कोई असुविधा ना हो.

जागेश्वर महादेव अल्मोड़ा घूमने का सही समय | Best Time to Visit Jageshwar Mahadev Mandir Almora

जागेश्वर धाम अल्मोड़ा (Jageshwar Temple Almora) घूमने के लिए सबसे सही समय 8 अप्रैल मई जून तक का माना जाता है वैसे आप गर्मियों के मौसम में आकर अल्मोड़ा घूम सकते हैं आपको यह ध्यान में रखना है कि वह बरसात का मौसम ना हो और आप सर्दियों के मौसम में आ रहे हैं तो थोड़ा सा सर्दियों के कपड़े रख लें क्योंकि अल्मोड़ा में बहुत ज्यादा ठंडा होता है इसलिए आप अल्मोड़ा आने की योजना बना रहे हैं तो सदियों से थोड़ा पहले बरसात के मौसम के बाद यानी कि मार्च से जून और अक्टूबर नवंबर के महीने में जागेश्वर धाम अल्मोड़ा टूर (Jgeshwar jyotirling Toure plan)  घूमने का प्लान बना सकते हैं .


Jageshwar dham Q&A

जागेश्वर धाम से नैनीताल कितनी दूर है ?
जागेश्वर मंदिर से नैनीताल की दूरी 99 किलोमीटर है जिसे सिर्फ रोड के रास्ते ही तय किया जा सकता है । पहाड़ी रास्ता होने के वजह से आपको ये दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे के समय लग सकता है , ये रास्ता आप अल्मोड़ा शहर होते हुवे तय कर सकते है साथ ही आप चाहें तो कैंची धाम टूर भी प्लान कर कर सकते हैं। कैंची धाम अल्मोड़ा – नैनीताल रोड में गरमपानी और भवाली के बीच में स्थित हैं।

  • जागेश्वर से रानीखेत कितनी दूर हैं?
    जागेश्वर से रानीखेत के बीच की दूरी 78 किलोमीटर हैं इसे तय करने में लगभग 3 घंटे का समय लग सकता हैं.
  • जागेश्वर से अल्मोड़ा की दूरी कितनी हैं?
    जागेश्वर से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 35 किलोमीटर हैं.
  • जागेश्वर से बृद्ध जागेश्वर कितना दूर हैं ?
    जागेश्वर से बृद्ध जागेश्वर 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.
  • काठगोदाम से जागेश्वर कितनी दूर हैं?
    काठगोदाम से जागेश्वर 116 किलोमीटर हैं इसे तय करने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता हैं। ये दूरी आप रेगुलर बस या निजी वहां से तय कर सकते है.

Article By Laxmi Garkoti  HindiWall

*********************

हिन्दीवाल के अन्य सम्बंधित लेख
रीठा साहिब गुरुद्वारा ( Reetha Sahib Gurudwara )
चौथी की जाली मुक्तेश्वर (Chouthi Ki Jali)
चितई गोलू देवता मंदिर अल्मोड़ा  (Chitai Golu Devta Mandir)
मुक्तेश्वर टूर गाइड एवं इतिहास ( Mukteshwar Toure Gide and History)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *