समय के ऊपर हिंदी स्लोगन | Slogans on Time in Hindi

Spread the love

Slogans on time in hindi | समय का हर इंसान की जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्व होता होता है. समय की कीमत हमे तब पता चलती है जब हमें कोई गंभीर बीमारी लग जाये तो डॉक्टर कह दें की अब आपके पास गिने-चुने दिन बचे है. तब हमें लगता है एक एक- एक पल किता कीमती है. तब हम अपनी जिंदगी के सबसे जरुरी कार्यों को जल्दी से जड़ली संपन्न कर लेना चाहते है. दोस्तों अगर हमारे पास समय है तो हमारे पास सबकुछ पाने के लिए और सब कुछ करने के लिए मौका है. अगर हमारे पास समय नहीं है तो कुछ भी नहीं है. समय को बर्बाद करना बेसक हमें कुछ नहीं लगता, मगर इस दुनिया के लगभग हर सफलतम इंसान और हर बुद्दिमान इंसान ने समय को सबसे कीमती माना है. ऊपर वाले का दिया हुवा एक-एक पल हमारे जीवन को सार्थक बनाने के लिए होता है. हमने समय की कीमत जरूर समझनी चाहिए.

slogan on time in hindi

Slogan On Time in Hindi

  • समय जिदगी है, इसका हर के पल, हमारी जाती हुवी साँस की तरह है.
  • समय का एक-एक कतरा कीमती होता होता है, जो भी समय आप गवाते है, आपको उसका भुगतान करना पड़ेगा.
  • समय के ब्रेक नहीं होते, वो रुक नहीं सकता, समय किसी का इंतजार नहीं करता.
  • एक करोड़पति के पास भी 1 दिन के 24 घंटे होते है और एक भिखारी के पास भी 1 दिन में 24 घंटे ही होते है.
  • हमारे जीवन किस हद तक सफल होगा ये इस बात पर निर्भर है कि आप अपने समय का किस तरह उपयोग कर रहे है.
  • समय बर्बाद करने वाला जब ताश खेल रहा होता है, ठीक उसकी समय एक एक एथलीट ग्राउंड में कठिन प्रेक्टिस कर पसीना बहा रहा होता है. इसी बात का परिणाम होता है कि एथलीट एक दिन वर्ल्ड चैम्पियन होता है और ताश खेलने वाला बंदा अख़बार में उस खबर को पढता है.
  • समय सबसे कीमती वस्तु है जो इंसान खो सकता है.
  • समय बलवान है, जो समझ गया महान है.
  • जीवन में उन्नति कि ठानी है, मतलब समय की गति पहचानी है.
  • समय को बर्बाद करना मूर्खता है, जबकि समय को अच्छे और प्रगति के रस्ते पर खर्च करना निवेश है.
  • इंसान जो अपने दिन का 1 घंटा बर्बाद करता है, समझो वो अपने जीवन की कीमत नहीं समझता.
  • अगर हमने अपने जीवन का 1 दिन बर्बाद किया है तो समझो हमने अपने जीवन के बहुत महत्वपूर्ण संभावना को खोया है.
  • अगर हमने अपने जीवन के 1 महीने को बर्बाद किया है तो समझो की हमने समय से पन्गा लिया है. इसकी भरी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये निश्चित है.
  • अगर हमने अपने जीवन के 1 साल को बर्बाद किया है तो समझो कि हम उस १ साल के लिए मर गए थे. और अब जब समझ तो हमारा कुछ भी हमारा नहीं रहा. (slogens on time in hindi)

quotes on time in hindi

     Hindi quotes on time

  • समय मुट्ठी की रेट की तरह है. हम जितना रोकेंगे उतना फिसलेगा. बेहतर है समय का अच्छा इस्तेमॉल करो.
  • अगर आप अपने समय का उपयोग सही नहीं करेंगे तो कोई और आपके समय का उपयोग कर लेगा.
  • हर किसी को खुश करने के चक्कर में आप अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है तो ये खुसी झूठी है. और एक दिन आपको इसके लिए पछताना पड़ेगा.
  • खोया हुवा धन तो वापस मिल सकता है मगर खोया हुवा समय वापस मिलान असंभव है.
  • कुदरत ने हम सबको, शरीर, रंग-रूप, जगह, हाइट, वेट, धर्म, मान्यता इत्यादि से तो अलग बनाया है मगर पूरी दुनिया में समय सबके पास बराबर है. यही की समय ही दुनिया में रहने वाले हर एक प्राणी के लिए एक जैसा है.
  • जो इंसान समय का सम्मान नहीं करता, वो अपने-आपका का अपमान करता है.
  • जहां समय का अच्छा प्रबंध होता है, वह धन-धान्य का आनंद होता है.

दोस्तों आपको ये हमारा ये लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये. साथ ही इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों को जरूर शेयर करे ताकि वो भी समय की कीमत को समझ सके और जीवन में बाकि के समय का अच्छा प्रबंध करके ज्यादा -से ज्यादा लाभ उठा सके साथ ही अगर आपके पास भी समय को लेकर कोई बिचार है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें, आपकेबताये हुवे बिचार को लेख में शामिल करने की कोसिस करंगे.(hindi slogans on time)

By – HindiWall

हिन्दीवाल के अन्य बेहतरीन लेख

प्रेरणादायक अनमोल वचन और सुविचार | INSPIRATIONAL THOUGHTS IN HINDI (SUVICHAR)
जल संरक्षण पर नारे | Slogans and Quotes on Save Water in Hidni
स्वामी विवेकानंद के महत्वपूर्ण विचार (Swami Vivekananda Quotes In Hindi)
Sachi khusi kese mile | सच्ची खुसी कैसे मिलती है | How to get real Happiness

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *